Vermicompost (केचुआ खाद) से कमाए 8 हज़ार प्रति दिन –Vermicompost Business Ideas In Hindi

Vermicompost Business ideas in hindi

Vermicompost (केचुआ खाद) से कमाए 8 हज़ार प्रति दिन –Vermicompost Business Ideas In Hindi

आज खेती से जुड़े बिज़नस सबसे ज्यादा चल रहे है क्योकि एक तो इनमे लागत कम आती है और दूसरा खेती से जुड़े बिज़नस की डिमांड बढ्ने लगी है ,vermicompost ( केचुआ खाद) के बिज़नस मे भी कई लोग लाखो रु कमा रहे है ,आज केचुआ खाद के इस्तेमाल से खेतो की पैदाबार मे बहुत बदोत्तरी हुई है । इसलिए आज केचुआ खाद की मांग बहुत बड़ी है ।

आप भी केचुआ खाद के का बिज़नस शुरू कर सकते है & घर बैठे लाखो महिना कमा सकते है ।

इस तरह हम आपको इस पोस्ट मे Vermicompost  की A To z पूरी जानकारी देने बाले है ,आप से एक आग्रह है की इस पोस्ट को पूरा पढे ,उसके बाद भी अगर कोई डाउट हो तो आप कमेंट करे & मेरा मोबाइल नंबर भी दिया है आप उससे भी कांटैक्ट कर सकते है।

चलिये फिर शुरू करते है ।

PMEGP Loan योजना से कैसे 10-25 लाख तक लोन ले-Business Ideas,New Business Ideas,Best Startup Ideas

Vermicompost क्या है ?( what is the Vermicompost in hindi)

vermicompost जिसे हिन्दी मे केचुआ खाद के नाम से भी जाना जाता है , एक प्रकार का जैविक खाद या उर्वारक है. जोकि केचुए और अन्य प्रकार के कीड़ो के द्वारा जैविक अवशिष्ट पदार्थो को विघटित करके बनाया जाता है। ये फसल के लिए काफी  ज्यादा फायदेमंद होता है क्योकि इसमे कई प्रकार की सूक्ष्म पोषक तत्व– नाइट्रोजन, कैल्शियम, पोटाश जैसे आवश्यक तत्व इसमें पाये जाते है।

किसी भी प्रोडक्ट को मार्किट में वायरल करने का तरीका –Marketing Strategies,How to viral Your Product

Vermicompost  के उपयोग क्या है ? (what is the use of vermicompost)

Vermicompost का उपयोग खेतो मे उपज बड़ाने & खेत की उपजाऊ क्षमता बड़ाने के लिए किया जाता है।

Vermicompost बिज़नस का स्कोप & डिमांड ? (vermicompost business scope and demand in india)

दोस्तों आज पूरे भारत मे ओर्गनीक खेती की धूम मची है ,और आज इंसान शुद्ध & बिना किसी केमिकल के उगाई गयी सब्जी ,फल,अनाज आदि  खाना चाहता है, इसलिए Vermicompost की मार्केट मे बहुत डिमांड है।

Vermicompost बिज़नस के लिए जरूरी इंतजाम ? (vermicompost business arrangements)

  • जगह – जगह का चुनाव नमी युक्त करना चाइए जैसे की कोई छायादार स्थान का भी आप इस्तेमाल कर सकते है । vermicompost के बनाने मे नमी बहुत योगदान करती है ।
  • गड्ढा/प्लास्टिक /लकड़ी का बॉक्स- vermicompost को बनाने के लिए आप इन तीनों मे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है ,या फिर आप अगर छायादार जगह है तो जमीन पर भी vermicompost  के ढेर बनाकर शुरू कर सकते है ,सुविधा अनुसार आप 3 से 4 मीटर की जगह लेकर केचुआ खाद बना सकते है ।

Vermicompost Bag खरीदने के लिए आप नीचे दी ज्ञी लिंक पर जा सकते है :-

https://amzn.to/2X1NHdM

  • गोबर- बैसे तो गोबर अकेला ही खाद के रूप मे अभी पूरे भारत मे कई जगह इस्तेमाल हो रहा है ,लेकिन अगर आप गोबर का इस्तेमाल vermicompost को बनाने मे करते है तो ये बनी हुई खाद ,अकेले गोबर के खाद से कई गुना ज्यादा प्रभावी होगी । इसलिए गोबर का इस्तेमाल vermicompost को बनाने मे करते है ।
  • पानी- vermicompost को बनने मे लघभाग 1.5 महीने का समय लगता है और इस दौरान vermicompost मे पानी से इसकी नमी बनाए रखना पढ़ता है ।
  • जल निकास की उचित विवस्था –जिस भी जगह आप vermicompost बना रहे है ,उस स्थान पर पानी नही भरा रहना चाइए ,इसलिए उस बॉक्स मे पानी निकासी की उचित वयवस्था होनी चाइए ।
  • केचुआ – vermicompost बनाने के लिए सबसे प्रमुख जिस चीज की जरूरत पड़ती है उस चीज का नाम है केचुआ । क्योकि केचुआ से निकला हुआ मल ही vermicompost खाद कहलाता है ।
  • सूखे कार्बनिक,पत्ते ,खेती से निकला हुआ खास और कचरा का इस्तेमाल भी vermicompost बनाने के लिए किया जाता है ,जिसे इन केचुयों के द्वारा खाया जाता है ।
  • अगर आप गद्दे बनांकर केचुआ खाद बना रहे है छोटे छोटे कंकड़ और पत्थर & बालू मिट्टी गड्ढे को थोड़ा भरने के लिए  इस्तेमाल कर सकते है ।

Vermicompost बनाने की विधि ?(how to make vermicompost in hindi)

  • केचुआ की खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको गड्डे या प्लास्टिक बॉक्स या लकड़ी बॉक्स एक छायादार जगह रख ले ,जिसमे आपको पानी निकासी की उचित व्वसथा होनी चाइए ।
  • इसके बाद इस बॉक्स मे पहली छोटी परत छोटे छोटे कंकड,पत्थर& मिट्टी की डाल दे ।
  • मिट्टी की इस परत को पानी से नम कर दे ।
  • इसके बाद गोबर & दूसरे सूखे हुए पत्ते डाल देते है ।
  • अब जो केचुए आप लाये है उन्हे डाल दे ।
  • अब इसे ढक देते है & हर रोज पानी देते है ,ये प्रक्रिया एक महीने तक चलती रहती है ।
  • इसमे हर सप्ताह पानी डालते रहना चाइए ,जिससे नमी बनी रहे ।
  • 40-45 डीनो के बाद आपका खाद तैयार हो जाता है ,जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है ।

तो इस तरह आप vermicompost इस आसान विधि से बना सकते है ।

Vermicompost बिज़नस मे कुल लागत ? (vermicompost business cost)

vermicompost बिज़नस की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसे बनाने के लिए जिन-जिन चीजों की जरूरत होती है ,बह आसानी के साथ आपके लोकल मार्केट & आपके घर मे मिल जाती है & बहुत की कम लागत मे मिल जाती है इसलिए वेर्मिकोंपोस्ट बिज़नस को आप बहुत कम इनवेस्टमेंट मे शुरू कर सकते है ।

एक अनुमान के मुताविक आप vermicompost Business मे प्रति किलो vermicompost बनाने मे 3-4 रु की लागत आती है।

Vermicompost बिज़नस मे कुल कमाई ?(vermicompost plant business profit)

अगर इसकी कमाई की बात करे तो मार्केट मे vermicompost की काफी डिमांड है इसलिए अच्छी कीमत पर विकता है। आज मार्केट मे vermicompost की कीमत 8-20 रु प्रति किलो तक है।

इस हिसाब से अगर आप 1 तन  भी vermicompost अगर हर रोज  तैयार करते है तो प्रति दिन 8000 रु तक की कमाई कर सकते है।

ये कमाई कम ज्यादा हो सकती है क्योकि हर राज्य मे इसकी कोस्ट अलग अलग हो सकती है ।

 Vermicompost के होने बाले फायदे?(vermicompost benefits in hindi)

1 Vermicompost के उपयोग करने से खेतो को कोई नुकसान नही होता है ,क्योकि रसायनिक उर्वरक के उपयोग से खेती की उपजाऊ क्षमता कम हो जाती है ।

2 इसके उपयोग करने से फसल भी जैविक होती है जिसके उपयोग करने से मानव को कोई बड़ी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है ।

3 इसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व, हार्मोन्स भी पाये जाते है, जबकि उर्वरकों में केवल नाइट्रोजन, फास्फोरस तथा पोटाश ही मिलते है।

4 जमीन के अन्दर हवा का संचार बढाती है,जिससे फसल की पैदाबार बढ़ती है ।

10 स्टेप्स में किसी में भी बिज़नस में सफल बने-How to become Successful in any business

Vermicompost को कैसे बैचे?(how to sell vermicompost in india)

इस डिजिटल दुनिया मे आज प्रॉडक्ट को बैचना बहुत ही आसान हो गया है इसलिए ,आप किसानो से संपर्क करके उन्हे Vermicompost सेल कर सकते है ,साथ ही आप ऑनलाइन भी Amazon & Flipkart पर Vermicompost सेल कर सकते है।

नीचे दी ज्ञी लिंक पर जाकर देखे की कैसे vermicompost ऑनलाइन बैंचा जा रहा है ।

क्लिक here

Vermicompost  के लिए मिलने बाली सरकारी अनुदान ? (government subsidy for vermicompost)

अब खेती को सभी राज्य सरकारे & भारत सरकार आगे बड़ाने मे किसानो की मदत कर रही है , Vermicompost बनाने मे भी भी सरकार 30-75% तक का सरकारी अनुसान दे रही है। इसकी जानकरी आपको आपके जिले की कृषि विभाग से मिल जाएगी और साथ ही आप नाबार्ड से भी vermicompost सब्सिडि के लिए संपर्क कर सकते है ।

नाबार्ड स्कीम से कैसे लोन ले-Nabard Dairy Loan Scheme 2020,Nabard Dairy Loan  

Vermicompost  की मार्केटिंग कैसे करे ? vermicompost project marketing)

vermicompost  की मार्केटिंग करने के लिए आप ऑनलाइन & ऑफलाइन दो तरीके कर सकते है ।

तो इस तरह से हमने Vermicompost बिज़नस की इस पोस्ट मे पूरी कोशिश की है की पूरी जानकरी दे पाये ,फिर भी अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट करे ।