दोस्तों आज के ज़माने में सोलर एनर्जी मतलब सूर्य से चलने बाले उपकरण का काफी ज्यादा डिमांड बड रहा है .इसलिए अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो सोलर लैंप बनाने की फैक्ट्री लगाते हैं ,तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. सरकार सोलर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए Solar Lamp Business plan को प्रोमोट कर रही है. बैंक भी ऐसे कारोबार को लोन देने में काफी रुचि ले रही है. इसलिए ये सोलर बिजनेस शुरू करने का सही मौका है.
आज की इस पोस्ट में हम आपको बता रहे है की कैसे 80% सरकारी लोन से आप सोलर लैंप का बिजनेस कर सकते है , गवर्नमेंट प्रोजेक्ट के अनुसार आप 20 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं.इस पोस्ट में हम आपको भारत सरकार की इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बारें में पूरी जानकारी देने बाले है .
कितना करना होगा निवेश (Solar Lamp Manufacturing Business investment)
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, पहले महीने वर्किंग कैपिटल के तौर पर 1.50 लाख रुपये की जरूरत होगी.
इसके साथ ही आपको फिक्सड कैपिटल के तौर पर मशीनरी और इक्विपमेंट पर 3.50 लाख रुपये का खर्च करना होगा.
इसमें आपको ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, हाई वोल्टेज ब्रेक डाउन टेस्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर, इंसुलेशन टेस्टर, टेस्टिंग सेटअप, डिजिटल मल्टीमीटर, वोल्टेज स्टबलाइजर, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि शामिल है. इनके इंस्टॉलेशन पर लगभग 1 लाख 5 हजार रुपए खर्च होंगे.यानी कि 5 लाख 30 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट फिक्सड कैपिटल पर करना होगा.
ये भी पड़े :-डेरी प्लांट के लिए सरकार से सब्सिडी कैसे ले
रॉ-मैटिरियल पर कितना होगा खर्च (Investment On Raw Material For Solar Lamp Business plan)
इसके अलावा पहले 100 सोलर लैम्प बनाने के लिए 1.7 लाख रुपए के रॉ-मैटिरियल की जरूरत पड़ेगी.
इसमें सोलर पीवी मॉड्यूल, बैटरी, एलईडी, स्विच, इनपुट कनेक्टर, मॉडर्न प्लास्टिक कैबिनेट, फ्यूज, केबल, पीसीबी, सेमी कंडक्टर्स, रेसिसटर्स, कैपसिटर्स, ट्रांसिसटर्स, इलेक्ट्रो मैकेनिकल कंपोनेंट आदि शामिल है. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोलर लैंप के लिए लगभग 1700 रुपये का रॉ-मैटिरियल यूज होगा.
कितनी होगी कमाई(Profit In Solar Lamp Business plan)
अगर आपने एक महीने में 1000 लैंप बनाये and उन्हें 2200 रु की रेट से मार्किट मे बेंचते है तो आपको ,1700 रु में सोलर लैंप बनकर तैयार हो जाएगा and 400 रु अगर हम दुसरे खर्च मिलादे तो कुल एक लैंप पर 100 रु का मुनाफा हो रहा है , इस तरह से आप सोलर लैंप बिज़नस में 1 लाख महिना आसानी से कमा सकते है .
सरकार से मिलेगा 2 करोड़ का लोन
सोलर लैंप फैक्ट्री लगाने के लिए केंद्र सरकार का सपोर्ट भी लिया जा सकता है.2 करोड़ रुपये तक के लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिल सकते हैं.
जिला उद्योग केंद्र से संपर्क करके या लोन के लिए अप्लाई करते वक्त आप बैंक से कह सकते हैं कि आपको केंद्र सरकार की क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत लोन दें.
आप बैंकों द्वारा एमएसएमई कैटेगिरी को दिए जाने वाले लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 80 फीसदी तक लोन भी मिल सकता है.
तो आप सोलर लैंप बनाने का बिज़नस स्टार्ट कर सकते है .सरकार आपको 80% सपोर्ट करेगी .
लोन लेने की प्रोसेस की बात करे तो आपको डेक अच्छा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना होगा, जिसके बारें में आप उद्योग बिभाग से भी जानकारी ले सकते है .