जीवन शक्ति योजना (Jeevan Shakti Yojana)-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा था कि संकट के समय में हमें काम के लिए अवसर तलाशने चाहिए. इस समय भारत के साथ साथ पूरी दुनिया कोरोना महामारी संकट से जूझ रही है. लोगों के काम-धंधे बंद पड़े है and बेरोजगारी बड रही है .
लेकिन यह संकट भी लोगों को पैसे कमाने का एक नया अवसर दे रहा है.
कोरोना संकट ने दो नए बिज़नस को बाजार में एक बड़ी जगह दी है, बे दो बिज़नस का नाम है मास्क और सैनिटाइजेशन.
आज तमाम लोग घरों में Face Mask Business से पैसा कमा रहे हैं और सैनिटाइजर बनाने की भी इडस्ट्री तेजी आगे बड रही है.
सरकार कोरोना के समय में पैदा हुई मास्क और सैनिटाइजर की बढ़ी मांग को देखते हुए इनसे जुड़े उद्योगों को बढ़ावा दे रही है.
आज की इस पोस्ट में हम बात करने बालें है Face Mask Business के बारें में जिससे आप लाखो महिना कमा सकते है .
साथ ही हम बात करने बाले है मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलायी जा रही महिलाओ के लिए फेस मास्क बनाने की ‘जीवन शक्ति योजना’ के बारें में .जिसमे हम बात करेंगे की कैसे Face Mask Business करने के लिए सरकार से कैसे जुड़े .
लोगों को सस्ती दर पर मास्क मिलें इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जीवन शक्ति योजना (Jeevan Shakti Yojana) शुरू की है.
इस का मकसद देश में बढ़ती हुई मास्क की मांग के चलते लोगों को इसे कम कीमत पर मुहैया कराना है. आप भी अपना खुद का फेस मास्क बनाने का बिज़नस सुरु कर सकते है .
ये है कि यह योजना महिलाओं के लिए बड़े काम की साबित हो रही है, क्योंकि इस योजना की पूरी जिम्मेदारी महिला कारोबारियों को सौंपी जा रही है. इससे महिलाएं घर पर रहकर ही पैसा कमा रही है. महिलाएं मास्क बनाने का काम शुरू करके घर बैठे हजारों रुपये की कमाई कर सकती हैं.
जीवन शक्ति योजना क्या है (Jeevan Shakti Yojana 2020)
इस योजना का मकसद लोगों को मास्क मुहैया कराना है. लेकिन, इस योजना से मध्य प्रदेश सरकार ने मास्क बनाने का काम महिलाओं को दिया गया है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी जीवन शक्ति योजना में इस बात का निर्देश दिया है कि महिलाएं केवल सूती कपड़े के मास्क ही बनाएंगी. सरकार ने मास्क की कीमत 11 रुपये तय की है
सरकार खरीदेगी मास्क
महिलाएं जितने भी मास्क बनाएंगी वे सारे मास्क सरकार खरीदेगी. राज्य सरकार इन मास्क को खरीदने के बदले महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगी.
योग्यता सरकार से जुड़ने की and जरुरी डाक्यूमेंट्स (Jeevan Shakti Yojana Documents Required)
यह योजना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की है, इसलिए इसका फायदा केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही मिलेगा.
शहर में रहने वाली महिलाओं को प्रमुखता दी गई है. इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला के पास आधार नंबर और बैंक खाता जरूर होना चाहिए.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन(Jeevan Shakti Yojana Registration Online)
जीवन शक्ति योजना के लिए महिलाएं हेल्पलाइन या वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन या कोई और जानकारी के लिए आप मास्क हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर सकते हैं.
10,000 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन
जीवन शक्ति योजना में अब तक 10,000 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. और अब तक 5 लाख मास्क तैयार हो चुके हैं
200 मास्क बनाने का ऑर्डर
यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद महिला को पहली बार 200 मास्क बनाने का ऑर्डर दिया जाता है. मास्क बनाने के तरीके के बारे में एक वीडियो लिंक भी दिया जाता है. जिसे देखकर महिलाएं मास्क बनाना सीख सकती हैं.
जीवन शक्ति योजना (Jeevan Shakti Yojana) से कमाई(Mask Making Business Profit)
अब इन 200 मास्क को नगर निगम या नगर निकाय के सप्लाई ऑफिसर के ऑफिस में जमा करना होता है. यहां मास्क की क्वालिटी की जांच की जाती है. क्वालिटी सही पाई जाने पर मास्क का अगला ऑर्डर दिया जाता है.
इन 200 मास्क का 11 रुपये प्रति मास्क के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट कर दिया जाता है.
200*11=2200 per day .
आप ओस तरह महीने का 60 हज़ार कमा सकते है .
रेगुलर इनकम का इंतजाम
आगे का ऑर्डर आपकी क्षमता के मुताबिक दिया जाता है. इस तरह आप इस योजना से जुड़ कर रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.
और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दी गयी सरकारी वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है :-