- Courier Franchisee बिज़नस आइडियाज क्या है ?
Courier Franchisee बिज़नस आज के जमाने में सबसे ज्यादा तेजी से आगे बढने बाला बिज़नस बनता जा रहा है ,इसके कई करना है पहला तो आज पूरा विश्व डिजिटल होता जा रहा है ,अब किसी भी प्रकार का सामान आप ऑनलाइन बुक करके अपने घर पर कूरियर की हेल्प से मंगवा सकते है .कौऔर दूसरा आज e-commerce बिज़नस के तेजी से बढने के कारण कूरियर बिज़नस का बहुत मह्त्व्य बड गया है .भारत में करीब 2500 कंपनी आज कूरियर के लिए रजिस्टर्ड है .इसलिए कई कम्पनी अपनी कूरियर फ्रैंचाइज़ी भारत के हर एक हिस्से में खोलना चाहती है .कूरियर कंपनी आपको फ्रैंचाइज़ी देकर ,हर एक पार्सल पर आपको निश्चित कमीशन देती है ,बस यही कूरियर फ्रेंचाइजी बिज़नस आइडियाज है .
2. Courier Franchisee कितने टाइप्स का होता है ?
अगर आप भारत में Courier Franchisee बिज़नस शरू करना चाहते है तब आप इस बिज़नस को दो तरीके से कर सकते है:-
- खुद की कूरियर कंपनी खोलकर
- रेपुटेड कंपनी से कूरियर फ्रेंचाइजी बिज़नस की डीलरशिप लेकर
आज हम इस पोस्ट में आपको किसी भी कंपनी से कूरियर फ्रेंचाइजी की डीलरशिप लेकर कैसे बिज़नस करें इसके बारें में बताने बाले है .
3.Courier Franchisee बिज़नस का स्कोप क्या है ?
आज भारत पुरे विश्व में ऑनलाइन and डिजिटल फील्ड में बहुत तेजी से बढने बाला देश बन गया है , और ये रफ़्तार अब और तेजी पकड़ने बाली है.ऑनलाइन किसी भी सामान को देश में कही भी भेजने के लिए कूरियर का इम्पोर्टेंस बहुत बड जाता है . उदाहरण के लिए अगर आप आज फ्लिप्कार्ट या फिर अमेज़न से कुछ खरीदते है तो आपको खरीदा गया सामान कूरियर से ही आपके घर आता है.इस तरह आप कूरियर बिज़नस का स्कोप देख सकते है.
4.Courier Franchisee की सेवा देने बाली प्रमुख कंपनी ?
- Indian Postal Service
- DTDC Courier And Cargo Ltd
- DHL India Private Ltd
- Blue Dart Express Limited
- Fedex India
- Trackon Courier Pvt Ltd
- First Flight Courier Ltd
- Gati limited
- TNT express
- Overnight express limited
5.Courier Franchisee लेने के जरुरी दस्तावेज and रिक्वायरमेंट्स ?
Office Land:-कूरियर ऑफिस के लोकेशन का चुनाव करने से पहले आपको बहुत साबधानी रखना चाइये क्योकि अगर आपने ऑफिस के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव कर लिया है फिर आपको इस बिज़नस में सफल होने से कोई नही रोक सकता .
24 घंटे Communication-कई बार रात में और कई बार ओड hour में भी पार्सल आते है ,इसलिए आपको 24 hour स्टाफ रखना पड़ेगा .लेकिन ये काफी हद तक जिस कम्पनी की आप फ्रैंचाइज़ी ले रहे है उसके नियम and रूल्स पर भी निर्भेर करता है .
Computer और Internet Connection
Security Deposit
Agreement -फ्रैंचाइज़ी दने बाली कम्पनी आपसे कुछ अग्रीमेंट कराती है ,जिसमे आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स भी जमा करना पड़ता है .अग्रीमेंट करने से पहले आप डाक्यूमेंट्स को अच्छे से पड़ ले ,उसके बाद ही दस्त्गत करे .
आइडेंटिटी प्रूफ जैसे-वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस,
एड्रेस प्रूफ में राशन कार्ड, लैंड लाइन टेलीफोन बिल, लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट
फ्रेंचाइजी भवन संबंधी एग्रीमेंट, पासबुक और बैंक स्टेटमेंट एक एप्लीकेशन फॉर्म.
इसके अलावा भी आपको कुछ जरुरी इंतजाम करने पड़ेंगे .
6.Courier Franchisee लेने की प्रोसेस ?
सबसे पहले आपको जिस भी कूरियर कम्पनी की फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई करना है उसकी वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल करकर अप्लाई करना होगा .कूरियर कम्पनी के द्वारा जो डाक्यूमेंट्स की जरुरत है बो भी आपको कम्पनी की जरुरत की हिसाब से देना होगा . एक बार कम्पनी आपके डाक्यूमेंट्स देखकर आपके द्वारा बताये गये ऑफिस की जगह पर विजिट करके सभी कंडीशन and डाक्यूमेंट्स आपके सही पाए जाने पर आपको कूरियर फ्रेंचाइजी मिल जाएगी .
7.Courier Franchisee बिज़नस में लागत ?
कूरियर फ्रेंचाइजी की लागत अलग अलग फ्रेंचाइजी के लिए अलग अलग है .
मिनिमम 2 लाख इन्वेस्टमेंट्स आपको लग सकता है और ये कास्ट भी फ्रैंचाइज़ी के हिसाब से अलग अलग हो सकती है .
इस इन्वेस्टमेंट्स में फ्रेंचाइजी फीस, इक्विपमेंट फीस , advertisements फीस सामिल है .
कई कंपनी आपसे 50 हज़ार की कारीब रिफंडेबल अमाउंट भी जमा करने के लिए कहती है जो आपको फ्रैंचाइज़ी का कार्खयकाल ख़त्होम होने पर बापिश मिल जायंगे .
ऑफिस का किराया .
सामान के लिए टेम्पो और ट्रक .
8.Courier Franchisee बुसिनेस में कमाई ?
1 से 1.5 लाख प्रति महिना आसानी से कमा सकते है .
कूरियर बिज़नस के लिए कैसे online आवेदन करें ?
ऑनलाइन कैसे आवेदन करके इसके लिए इस विडियो को देखे :-