दोस्तों बिज़नस तो हर कोई करना चाहता है लेकिन जानकारी के आभाव में कई लोग बिज़नस शुरू नही कर पाते ,इसी बात को ध्यान में रखकर Solid Business Ideas आपके लिए हर रोज नए-नए बिज़नस की पूरी जानकारी के साथ पोस्ट लिखते है .
तो आज आप mini Dal mill plant से तो परिचित होंगे ही ,क्योकि आज हर घर में एक सब्जी दाल तो जरूर बनती है ,इसलिए दाल मिल बिज़नस आइडियाज का आज पुरे भारत में काफी ज्यादा डिमांड and स्कोप है.
1.दाल मिल प्लांट क्या है ?(What Is The Dal mill business)
दोस्तों Dal mill business में आपको दाल से अशुदिया and छिलके निकालकर ,उसकी अच्छे से क्लीनिंग करके दाल को खाने योग्य बनाया जाता है ,बस इसी काम को करने के लिए कुछ मशीनरी की जरुरत पढ़ती है ,जिसे Dal mill plant के नाम से जाना जाता है.
2.दाल मिल बिज़नस के प्रकार ?(Types of dal mill plant)
आप अगर मिनी दाल मिल प्लांट खोलने का बिज़नस शुरू करना चाहते हो तो आप इसे दो तरीके से कर सकते है पहला सिंगल दाल मिल प्लांट और दूसरा multi दाल मिल प्लांट खोलकर .दाल मिल प्लांट में आप तुअर दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, उरद दाल, चने की दाल आदि निकाल सकते हैं.
3.दाल मिल बिज़नस में रॉ मटेरियल की जानकारी ?(Raw Material required for dal mill business plan)
जिस भी दाल का मिल प्लांट खोलना चाहते है उस दाल की आपको जरुरत पड़ने बाली है, जैसे की तुअर दाल मिल खोलने के लिए आपको तुअर दाल की जरुरत पड़ने बाली है .
4. दाल मिल बिज़नस में machine की जानकारी ?(Dal mill machinery)
छिलका उतारने बाली machine
दाल पोलिश करने बाली machine
स्टोरेज करने के लिए बर्तन
पैकिंग and सीलिंग machine
मापने की machine
दुसरे उपकरण की भी आपको जरुरत पड़ेगी .
70,000 से 2 लाख तक एक मिनी दाल मिल प्लांट के machine भारत में मिल जाती है .
5.दाल मिलल बिज़नस में यूटिलिटीज क्या लगेगी ?
मैनपावर
बिजली कनेक्शन machine को operated करने and ऑफिस के कार्यो के लिए .
वाटर कनेक्शन
जगह –रॉ मटेरियल रखने ,machine को रखने ,बना हुआ प्रोडक्ट रखने के लिए ,ऑफिस के लिए भी जगह की जरुरत पड़ेगी .
6.दाल मिल बिज़नस में दाल बनने की प्रोसेस ?
सबसे पहले कंकड़ and छोटे छोटे पत्थर हठाकर दाल को साफ़ किआ जाता है ,उसके बाद दाल को चलनी से अच्छी क्वालिटी की दाल को अलग कर लिया जता है ,इसके बाद 1-2 घंठे के लिए पानी में भिगो दिया जाता है ,फिर इस दाल को धुप में 1-3 दिनों के लिए शुकाया जाता है ,इसके बाद इस दाल को machine में दाल दिया जाता है जहा से इस में से दाल के छिलके अलग हो जाते है ,and हम्हे साबुत दाल मिल जाती जिसे पैक करके मार्किट में सेल कर सकते है .
7.दाल मिल बिज़नस में कुल लागत ?
एक बार लगने बाला खर्च
machine ,जगह ,उपकरण ,पैकेजिंग मटेरियल –ये खर्च आपका 2 से 4 लाख
- बार बार लगने बाला खर्च –
रॉ मटेरियल –बीज
मैनपावर
पैकेजिंग मटेरियल
रॉ मटेरियल आप 1 से 2 लाख के रिज़र्व रखना चाइये .
इस तरह दाल मिल प्लांट आप आसानी के साथ सिंगल दाल के लिए 5-7 लाख में आसानी के साथ खोल सकते है .
8.दाल मिल बिज़नस में कुल कमाई ?(Dal mill business profit)
आम तौर पर 1 किलो दाल बनाकर बेंचने पर आपको 2-4 रु का मुनाफा हो सकता है …
अगर मशीन से प्रति घंटे 100 किलो दाल बनती है . और अगर आप इस मशीन को आठ घंटे चलाते है तब आप 800 किलो दाल बना सकते है , और आप 1600-3200 रुपये प्रति दिन तक कमा सकते है
ये कमाई कम ज्यादा हो सकती है ,जो की प्रोडक्ट क्वालिटी ,आपकी मार्केटिंग आदि पर निर्भर करती है .
9.दाल मिल बिज़नस के लिए machine कहा से ख़रीदे ?
दोस्तों आप machine आपके लोकल मार्किट से खरीद सकते है या फिर इंडिया mart वेबसाइट से भी खरीद सकते है .
Amazon and फ्लिप्कार्ट से भी आप machine खरीद सकते है .
आप बीज डायरेक्ट किसान से या फिर मंडियों से खरीद सकते है .
10.दाल मिल बिज़नस में सफल होने के लिए टिप्स ?
जगह का चुनाव –आपके रॉ मटेरियल and प्रोडक्ट के लिए एक स्थान से दुसरे स्थान तक जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन आसान होना चाहिए ,इसलिए जगह का चुनाव करने से पहले आपको ये बात ध्यान में रखना होगा .किसी सिटी के पास जगह हो तो इससे व्यापर करने में आसानी होगी.
machine खरीदते समय साबधानी –दोस्तों जिस भी मैन्युफैक्चरर से आप machine खरीद रहे है ,सबसे पहेल उसकी यूनिट and जगह पर आप जरूर जाए ,क्योकि कई लोग पैसे अकाउंट में डलवा लेते है और उसके बाद मोबाइल नंबर बंद क्र लेते है .इसलिए आप इस बात का ध्यान जरूर रखे .
ट्रेनिंग –msme के तेहत आप दाल मिल बिज़नस शुरू करने की ट्रेनिंग भी ले सकते है .
pmegp के तहत लोन ले सकते है .दोस्तों इसके लिए आप 25 लाख तक लोन ले सकते है .और अधिक जानकरी के लिए आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते है .
11.प्रोडक्ट दाल मिल प्लांट में बने दाल को कैसे and कहा बैंचे ?
दोस्तों आप दाल को पाउच में भरकर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बैंच सकते है …
ऑनलाइन –सोशल मीडिया जिसमे फेसबुक ,इन्स्टा ,वेबसाइट आदि से मार्केटिंग करके सेल्लिंग बड़ा सकते है .
ऑफलाइन –लोकल मार्किट and व्होएल सेल
आदि जगह आप अपनी दाल को मार्किट में सेल कर सकते है .
12.दाल मिल बिज़नस में लगने बाले लाइसेंस and रजिस्ट्रेशन की जानकरी ?
खाने के चीजों के लिए FSSAI License की जरुरत होती है .
gst
उद्योग अधर नंबर लेने से आपके बिज़नस के लिए लोन लेने में आसानी होती है
and जिस भी राज्य या जिले में अपना बिज़नस स्टार्ट कर रहे है बहा पर क्या प्रकिया है उसकी आपको जानकारी होनी चाइये .और अधिक जानकारी के लिए आप जिला उद्योग बिभाग से सम्पर्क कर सकते है .
इस तरह से हमने आपको सबसे ज्यादा चलने बाला and सबसे ज्यादा मुनाफा बाला बिज़नस के बारें में जानकारी दी है इस बिज़नस को आप भी स्टार्ट करिए …
कुछ पूछना है तो कोम्म्नेट करे .
और अधिक जानकरी के लिए आप निचे दी गयी विडियो को पूरा देखे .