Fly Ash Bricks बुसिनेस सबसे ज्यादा Return देने बाला बिज़नस है .Fly Ash Bricks को आम तौर पर सीमेंट की ईंट भी कहा जाता है।फ्लाई Ash ब्रिक्स का आजकल बहुत चलन है |इस बिज़नस की आप 8 लाख से 20 लाख में सुरुयात कर सकते है |
इनकम की बात करें तो आप इस बिज़नस में पहले महीने 11 लाख कमा सकते है , और उसके बाद आप इस बिज़नस से करोड़पति बन सकते है | इस पोस्ट में हम आज फ्लाई ash बिज़नस की पूरी जानकारी देने बालें है ,पूरा पोस्ट ध्यान से पड़े |
1.Fly Ash Bricks Business Scope क्या है ?
भारत ही नही पुरे वर्ल्ड में सीमेंट की बनी ब्रिक्स का प्रचालन धीरे धीरे बढ़ रहा है |इसका कारण सीमेंट की ब्रिक्स के फायदे से है जो की इस प्रकार है :-
- Cement की ईट से माकन बनाने पर 20-30 तक खर्च कम आता है |
- दीवार के दोनों तरफ फिनिशिंग आती है |
- माकन में नमी की प्रॉब्लम सोल्वे हो जाती है |
इतने सारे लाभों के कारण ही सीमेंट की ब्रिक्स का आज बहुत डिमांड है |
2. Fly Ash Bricks Business Space कितना लगेगा ?
किसी भी बिज़नस को करने के लिए आपको जगह कितनी लगेगी ये कई बातों पर निर्भेर करता है जो की इस प्रकार है :-
- Machine को रखने के लिए जगह
- रॉ मटेरियल रखने के लिए जगह
- ऑफिस के लिए जगह
- प्रोडक्ट बनने के बाद उसे रखने के लिए जगह
भण्डारण और ब्रिक्स बनाने के लिए आपको कम से कम 1000 SQF की जरुरत होगी|
3. Fly Ash Bricks Business मेंरॉ मटेरियलक्या क्या लगेगा ?
इस बिज़नस में सबसे ज्यादा जिस रॉ मटेरियल जिसकी जरुरत पड़ेगी उसका नाम हम अपनी भाषा में राख/फ्लाई ऐश कह सकते है|
अन्य रॉ मटेरियल में :-
जिप्सम,
लाइम,
Sand/रेत है|
यह राख कोयले से बिजली पैदा करने वाले प्लांट से मिलती है|
4. Fly Ash Bricks Business में मशीन कौनसी लगती है ?
ये आप पर निर्भर करता है की आप किस लेवल पर अपना बिज़नस करना चाहते है , आप मैन्युअल मशीन से , सेमी आटोमेटिक और उसके बाद आप फुल्ली आटोमेटिक मशीन की तरफ बढ़ सकते है |
Automatic Fly Ash Brick making machine
Pan Mixer
Belt Conveyor
Other electrical fittings/ lighting
मशीन का operation and installation की जानकारी आप जिस कंपनी से आप खरीद रहे है पूरी Training प्रवाइड करती है |
5. Fly Ash Bricks Business में कुल कितनी लागत लगती है ?
इस किसी भी बिज़नस में दो तरह की कास्ट होती है एक एक बार ही लगती और दूसरी कास्ट बार बार लगती है |
Fixed capital=plant, building, machinery, and other expenses.
Working capital cost = raw materials, labor, utilities.
इस बिज़नस को आप आसानी से 10-20 लाख में आसानी से कर सकते है |
7 लाख की machine से आप 800-1400 पर hour ब्रिक्स बना सकते है |
और 30 लाख की machine से आप 7000-9000 पर hour ब्रिक्स बना सकते है |
6. Fly Ash Bricks Business रॉ मटेरियल की कितनी लागत आएगी ?
Fly ash
400-600 Rs per ton
Gypsum Lime
1500-1900 Rs per ton
Lime
1300-1700 Rs per ton
Sand
600-800 Rs per ton
एक ईंट बनाने में खर्च लगभग 2 से 2.5 रुपए आता है|
एक लाख ईट बनाने पर लगभग 3 लाख का खर्च आता है|
7.Fly Ash Bricks Business में कितनी कमाई आएगी ?
एक ईट बनाने में खर्च लगभग 2-3 रुपया आता है,
यह लगभग 4 रुपए से 5 रुपए प्रति ईंट मार्किट में बिकती है।
7 लाख की machine की कमाई कैलकुलेशन
800 ब्रिक्स प्रति घंटे बनाती है तब अगर आपकी मशीन दिन में 8 घंटे चलती है तब 8*800=6400 ब्रिक्स प्रति दिन बनती है ,
अगर एक ईट पर 2 रुपया बचता है ,तब 6400*2=12800 रुपया पर day मतलब आप प्रति दिन लगभग 13 हज़ार कमा सकते है अगर आपने अच्छे से मार्केटिंग कर ली
8.Fly Ash Bricks Business के लिए Raw Material एंड machine कहा से ख़रीदे ?
एक ही वेबसाइट ज्यादा प्रचलित है जिसकी लिंक मैंने निचे दी है आप उस लिंक पर क्लिक करे :-
9.Fly Ash Bricks प्रोडक्ट कहा बैचे ?
एक बार आपका प्रोडक्ट बना गया तब आपको इस प्रोडक्ट को मार्किट में लाकर सेल करना है |
अप बनी हुई ब्रिक्स को अपने लोकल मार्किट में बैच सकते है या फिर आप चाहे तो इंडिया mart वेबसाइट पर भी अपने ग्राहक बड़ा सकते है |
अगर आप और अधिक इसी तरह की बुसिनेस से जुडी जानकारी पाना चाहते है तो solid business Ideas यू तुबे चैनल पर प्राप्त कर सकते है |