जैसा कि हम सब जानते है, आज कल हमारे देश मे लोग अपने घर से ही लघु उद्योग का प्रारंभ करते है और धीरे धीरे अपने इस तरह के छोटे Business में तरक्की भी करते है .
ऐसे ही कई लोग घर बैठे महीने के लाखो कमा रहे है.
आज इस पोस्ट में हम घर की महिलायों के लिए Business Ideas ले के आये है-इस बिज़नस का नाम है Papad Making Business Ideas .
हमारे देश में पापड़ की हमेशा बहुत ही ज्यादा डिमांड है। पापड़ एक ऐसी चीज है की जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। हमारे यहाँ पापड़ त्योंहारो में, शादियों में और भी बहुत से प्रोग्राम में इस्तेमाल होता है। क्योकि लोगो को पापड़ को खाने के बाद और खाने के साथ लेना पसंद आता है।
इस पोस्ट में हम पूरी डिटेल्स में बात करने बालें है जिसमे हम आपको पापड़ के बिज़नस का स्कोप and डिमांड ,रॉ मटेरियल and machine की जानकरी , यूटिलिटीज ,पापड़ बनाने की विधि,कुल लागत,प्रॉफिट ,लाइसेंस की जानकारी,पापड़ बिज़नस की ट्रेनिंग , पापड़ बिज़नस के लिए भारत सरकार की सब्सिडी कैसे ले आदि के बारे में पूरी जानकारी देने बाले है .तो दोस्तों अगर आप Papad making Business में सफल होना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े .
पापड़ बिज़नस क्या है?(What Is Papad Business Ideas)
दूसरे खाद्य पदार्थों की तरह ही पापड़ भी नियमित रूप से उपयोग में शामिल खाद्य पदार्थ हैं। यह रोटी की तरह गोल व पतला और बहुत स्वादिष्ट भोजन उत्पाद है।
पापड़ के बिज़नस का स्कोप and डिमांड क्या है ?(Papad Making Business Opportunity )
पापड़ को हम्हारे देश में खाने के साथ लिया जाता है . चलिए इस बिज़नस से जुडी सभी डिटेल्स एक एक करके देखते है.Papad making बिज़नस में आपको दाल,चना,राइस,आदि के रॉ मटेरियल आदि को मिक्स करके ,Papad Making Machine की हेल्प से गोल पापड़ बनाकर उसे पैकेजिंग करके मार्किट में सेल करना होता है .
Papad Business की बात करे तो आज मार्किट में ज्यादा बड़े ब्रांड नही है, इसलिए अगर आप Papad Business में पूरी तैयारी के साथ उतरते है तो आप इस बिज़नस में बहुत जल्दी सफल हो सकते है .
Papad Business को करने से पहले आप ,आपके लोकल मार्किट में जाकर देखे की पापड़ का आपके मार्किट में कितमा डिमांड है , अगर ज्यादा डिमांड है तो एक अच्छा अवसर है.
आप पापड़ बिज़नस की और अधिक जानकारी उन लोगों से ले सकते है जो लोग पहले से पापड़ making बिज़नस कर रहे है . जानकारी लेकर आप अपने घर बैठे आसानी के साथ इस बिज़नस में लाखो रु प्रति महिना कमा सकते है .
पापड़ के बुसिनेस में रॉ मटेरियल (Papad Raw Material)
तेल, मिर्च, मसाले, नमक, पीसी काली मिर्च, सोडियम बाई कार्बोनेट, हींग ,दाल ,साबूदाना ,चावल ,बेसन ,मुंग ,उड़द दाल ,मका ,ज्वर आदि सामानों की आवश्यकता होती है।
ये सब सामान आप आपके लोकल मार्किट से खरीद सकते है .
पापड़ के बुसिनेस में Machine कोंसी लगेगी( Papad Making Machine For Small Business)
Grinding Machine,
Mixer Machine,
Papad Press Machine ,
Drying Machine,
Packing Machine आदि मशीनों की आवश्यकता पड़ती है।
Drying Machine की आवश्यकता नही पड़ती है, जब पापड़ को सूर्य की रोशनी में सुखाते है.
Papad Making Business के लिए रॉ मटेरियल And Machine कहा से ख़रीदे ?
उपर बताये गये सभी रॉ मटेरियल and machine आप निचे दी गयी लिंक से खरीद सकते :-
पापड़ के बिज़नस में लगने बाली यूटिलिटीज की जानकारी ?
- जगह -कम से कम 80 से 100 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता.पापड़ सुखाने and पापड़ बनाने and ऑफिस ,Machine आदि के लिए जगह की जरुरत पढ़ती है.जगह का चुनाव सिटी के आसपास हो तो ज्यादा अच्छा होगा जिससे आपको रॉ मटेरियल and बना हुआ प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने में जायदा परेसानी नही आएगी .
- वाटर
- पॉवर कनेक्शन –machine को ऑपरेट करने के लिए बिजली कनेक्शन की जरुरत पढ़ती है ,आपके ऑफिस के काम कल लिए भी बिजली की जरुरत पढ़ सकती है .
- लेबर-पापड़ बनाने के बिज़नस को आप अगर छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते है तो एक से दो लेबर की जरुरत पढ़ती है ,एक बार आपका बिज़नस आगे बढ़ जाए तो आपको इस बिज़नस में 2 से ज्यादा मैनपावर की जरुरत पड़ेगी .
- ऑफिस के लिए आपको फर्नीचर में कुर्सी and स्टूल की जरुरत पड़ेगी.पापड़ के बिज़नस के लिए आपको दुसरे सामान की भी जरुरत पढ़ सकती है .
पापड़ बनाने की विधि ?(Papad Manufacturing Process)
ऊपर बताई गयी मशीनों की हेल्प से या फिर आप परम्परागर्त तरीके से आप घर बैठे पापड़ बना सकते है,निचे पूरी विधि के बारें में जानकारी दी गयी है .
Mixer Machine, -इस machine की हेल्प से सभी रॉ मटेरियल and मसालों को मिक्स करने के लिए इस्तेमाल होता है .
Grinding Machine—दलों and दुसरे रॉ मटेरियल को बारीक पीसने के काम इस machine का इस्तेमाल होता है .
Papad Press Machine के हेल्प से आप मनचाहे तरीके से पापड़ का आकर देकर आसानी के साथ पापड़ बना सकते है .
Drying Machine, -बने हुए पापड़ को सुखाने के लिए इस machine की जरुरत पढ़ती है . अंत में बने हुए पापड़ को आप पैकिंग Machine की हेल्प से पैक करके मार्किट में सेल कर सकते है .
पापड़ बिज़नस में कुल लागत ?(Investment In Papad Making Business In India)
पापड़ के बिज़नस में 20 हजार से लेकर 10 लाख कर का investment किया जा सकता है। पापड़ के बिज़नस में लागत कई बातों पर निर्भर करता है जैसे की आप machine कितनी कास्ट की ले रहे है ,आप किस स्तर पर इस बिज़नस को शुरू कर रहे है ,जगह आपकी है आय फिर किराये की है आदि .
ये आप पर निर्भर करता है कि आप कितना लागत लगाना चाहते है। ज्यादातर लोग लगभग 1 लाख से अपना व्यापार शुरू करते है। पापड़ का बिजनेस को शुरू करने से पहले पूरी तरह से छानबीन कर ले, सभी खर्चो की अच्छे से प्लानिंग करले उसके बाद है इस बिज़नस को शुरू करे .
पापड़ बिज़नस में प्रॉफिट ?(Profit Margin In Papad Business)
दोस्तों इस बिज़नस में एक अनुमान के मुताबिक निवेश का लघभग 20-30 प्रतिशत तक की कमाई हो सकती है। यानी 1 लाख निवेश करने पर लगभग 20 से 30 हजार प्रति महीने की कमाई हो सकती है।दोस्तों कमाई कई बातों पर निर्भर करती जैसे की आपकी मार्केटिंग ,आपकी selling रणनीति आदि .
पापड़ कहा बैचे ?(How To Sell Papad In Market )
अपने आस पास के कस्टमर को ढूंढे और उनको अपना पापड़ बेचे। अपने आस पास के दुकानदारो को अपना माल सप्लाई करे और अच्छे दाम में बेचें। आप चाहे तो अपना एक होल सेल की बड़ी सी दुकान भी खोल सकते है जहाँ से लोग आकर सस्ते में पापड़ को खरीद सके, जिससे आप को भी लाभ और उनको भी लाभ हो।आप अपने बने हुए पापड़ आसानी के साथ ऑनलाइन मार्किट में भी e commerce वेबसाइट जैसे की फ्लिप्कार्ट ,अमेज़न आदि जगह बैंच सकते है .
पापड़ बिज़नस में लाइसेंस की जानकारी ?(License For Papad Making Business)
पापड़ का व्यापार करने के लिए सबसे पहले आप को लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन की आवशयकता होगी। क्योकि अगर आप को बिजेनस बिना रुकावट के करना है तो लाइसेंस जरुरी है।
हम सभी जानते है कि पापड़ एक खाद्य पदार्थ है इसलिए उद्यमी fssai लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है। इसके साथ साथ कई अन्य कागजी कार्यवाही हो सकती है, जिसे बिज़नस को शुरू करने से पहले कर ले ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या न हो। आप लाइसेंस के बारें में और अधिक जानकरी नजदीकी जिला खाद विभाग से ले सकते है.
पापड़ बिज़नस की ट्रेनिंग कहा से ले ?(Training For Papad Making Business In India)
जो लोग पहले से उनसे इस बिज़नस के बारें में जानकारी ले सकते है …
इस बिज़नस को आप बिना किसी ट्रेनिंग के भी कर सकते है .घर की महिलाये पापड़ बनाने में काफी ज्यादा निपुण होती है इसलिए इस बिज़नस को आप अपने घर से आसानी से कर कसते है . अगर आप भारत सरकार की हेल्प से इस बिज़नस की ट्रेनिगं लेना चाहते है तो आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
पापड़ बिज़नस के लिए भारत सरकार की सब्सिडी कैसे ले ?(Papad Business Plan Subsidy)
किसी भी बैंक से ऋण लिया जा सकता है। इसके लिए आप प्राइवेट स्तर पर या सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के तहत नजदीकी बैंक में आवेदन कर सकते हैं।
भारत सरकार के नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन(NSIC) ने इसके लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। जिसके जरिए आपको मुद्रा स्कीम के तहत 4 लाख रुपए का लोन सस्ते रेट पर मिल जाएगा।
पापड़ बिज़नस में सफल होने के लिए टिप्स ?(Papad Business Marketing Tips)
- पापड़ के बिज़नस में मार्केटिंग सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है आपको ऑनलाइन and ऑफलाइन दोनों तरीके से अपने बिज़नस का advertisement करना चाइये .ऑनलाइन मार्केटिंग आप सोशल मीडिया जैसे की फे सबुक ,ट्विटर आदि से कर सकते है ,ऑफलाइन समाचार पत्रों, मासिक पत्रिकाओं आदि में इस्तहार देके कर सकते है .
- जो लोग पहले पापड़ के बिज़नस में है उनसे इस बिज़नस के बारे में पूरी जानकरी प्राप्त करे .
- पापड़ बिज़नस को आप सरकारी स्कीम के हेल्प से लोन and सब्सिडी लेकर शुरू करे जिससे आपको फाइनेंस की प्रॉब्लम न हो .
- पापड़ की पैकेजिंग पर जायदा ध्यान दे जिससे आपको सेल करने में ज्यादा परेसानी नही होगी .
- machine and रॉ मटेरियल खरीदने से पहले अच्छे से चेक कर ले ,कई लोग बिज़नस की आड़ में लोगो से धोका करते है .
इसे भी पढ़े :-
घर की छत पर बिज़नस करके पैसे कैसे कमाए
पेट्रोल पंप खोलने का पूरा प्रोसेस -जानिए कैसे कमाए लाखो महिना