डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS)-डेरी प्लांट के लिए लोन and सब्सिडी प्लान

dairy business in hindi

Milk Dairy Business In Hindi

अगर आप खुद का डेयरी प्लांट खोलना चाहते हैं तो प्लांट की कुल लागत का 90 % सरकार आपको लोन में मदत करेगी | इसके साथ ही सरकार आपको 33.33 फीसदी सरकारी सब्सिडी भी देगी | तो अगर आप 10 लाख रु लागत का डेरी प्लांट खोलना चाहते है तो आपको मात्र 1 लाख रु आपकी जेब से लगाने पड़ेंगे |

इस पोस्ट में हम आपको डेरी प्लांट खोलने की पूरी जानकारी देने बालें है |

इस पोस्ट में हम आपको सरकारी सब्सिडी ,लोन कैसे मिलेगा आदि के बारें  में पूरी डिटेल्स में बात करने बालें है |

दोस्तों इस कोरोना काल में आपने एक चीज गौर की होगी की सब सामान की बिक्री पर असर पड़ा है लेकिन दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की कीमत and मांग में कोई कमी नही आई |

इसलिए आप इस बिज़नस को स्कोप and डिमांड देख सकते है की कितना ज्यादा है |जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है |

आप डेरी प्लांट खोलकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है |

सरकार ने भी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हुई हैं|लोग इन योजनाओं का फायदा उठाकर डेयरी का काम शुरू कर सकते हैं|

डेयरी एक ऐसा काम है जो छोटी सी जमा-पूंजी से लेकर कितनी भी ज्यादा रकम लगाकर शुरू किया जा सकता है | आप दो गाय या भैंस से भी दूध का काम शुरू कर सकते हैं |

आज हम एक ऐसी ही योजना के बारें में आपको बताने बालें है जिसका नाम है:- डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम ( Dairy Entrepreneurship development Scheme- DEDS).

चलिए फिर इसके बारें में और अधिक जानकारी लेते है |

सरकारी योजना क्या है (Nabard Dairy Loan 2020)

केंद्र सरकार ने डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम ( Dairy Entrepreneurship development Scheme- DEDS) चलाई हुई है |

इस योजना के तहत पशुपालन करने वाले व्यक्ति को कुल प्रोजेक्ट लागत पर 33.33 फीसदी तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है |

इस योजना के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड – NABARD) कर्ज में छूट मुहैया कराता है |

DEDS स्कीम में 10 भैंस की डेयरी के लिए 7 लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाता है |

सामान्य वर्ग के लोगों के लिए सब्सिडी 25 प्रतिशत तक है| किसी भी वर्ग की महिला के लिए सब्सिडी की दर 33.33 फीसदी ही होगी |

इस योजना का लाभ लेने से पहले 5 जरूरी बातें  

5 बाते जो इस योजना  की महेपूर्ण है —

  1. अगर आप खुद का डेयरी प्लांट खोलना चाहते हैं तो प्लांट की कुल लागत का कम से कम 10 फीसदी पैसा अपनी ओर से लगाना होगा |
  2. यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि DEDS के तहत लगने वाली डेयरी लोन मंजूर होने के 9 महीने के भीतर शुरू हो जानी चाहिए. इससे ज्यादा समय लगने पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा. 
  3. इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी बैक एंडेड सब्सिडी ( Back Ended Subsidy) होगी |  इसका मतलब यह है कि जिस बैंक से लोन लिया गया है ‘NABARD’ सब्सिडी की रकम उसी बैंक को जारी करेगा |
  4. इस योजना के तहत एक आदमी को केवल एक बार ही लोन मिल सकता है |
  5. आपकी डेयरी के 500 मीटर के दायरे में दूसरी डेयरी नहीं होनी चाहिए

लोन के लिए कैसे आवेदन करे(How To Apply For Nabard Dairy Loan)

सबसे पहले अपनी डेरी को  को रजिस्टर्ड करवाएं |

डेयरी प्लांट के लिए “Dairy Farming Business Project Report” तैयार करें |

इसमें डेयरी का स्थान, कमाई, लागत आदि के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए |

अब इस प्रोजेक्ट को लेकर नाबार्ड द्वारा अधिकृत बैंक में जाएं और लोन के लिए आवेदन करें |

Diary loan किस किस काम के लिए मिलता है(Benefits of Dairy Farm Business Loan)

इस योजना के तहत बैंक आपको डेयरी प्लांट शेड बनाने के लिए, गाय-भैंस का दूध निकलने की मशीनों के लिए,चारा काटने की मशीन पर,पशुओं की खरीद पर ,यरी के किसी और सामान की खरीद के लिए दिया जाता है |

और अधिक जानकारी कहा से मिलेगी :-

डेयरी प्लांट शुरू करने और इस पर लोन के लिए ज्यादा जानकारी नाबार्ड की वेबासाइट www.nabard.org से हासिल की जा सकती है |

निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी आप और अधिक जानकारी ले सकते है |

https://www.nabard.org/auth/writereaddata/File/Circular-DEDS%202018-19.pdf